सवाल / दो बाघिनों की मौत अचानक नहीं हुई, कई महीनों से बीमार थीं, लापरवाहों ने जान ली

जयपुर. पिछले महीने बायोलॉजिकल पार्क में एक के बाद एक मरी दो बाघिनों की मौत का कारण 'केनाइन डिस्टेंपर' (सीडीवी यानी गुजरात में शेरों को होने वाली बीमारी) नहीं था। सालभर की गोल्डन टाइग्रेस किडनी फेल होने की वजह से और सफेद बाघिन सेप्टीसिमिया के कारण तिल-तिल कर मरीं। आईवीआरआई बरेली की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।


अब किडनी फैलियर किस वजह से हुआ, इसकी तहकीकात नहीं हो पाई है, लेकिन पूरे एपिसोड में डॉक्टर और स्टाफ के ऑब्जरवेशन की कमी जरूर साफ हो गई है। क्योंकि ये बीमारी कोई अचानक नहीं हुई होगी और बीमारी के चलते खाना-पीना भी प्रभावित हुआ होगा। इसके बावजूद इनको समय रहते नहीं संभाला गया। इसके बावजूद विभाग का जीव अब मौत के जिम्मेदारों को बचाने में लगा है। यह उससे बड़ी लापरवाही है, जो कि भविष्य में ऐसा करने वालों को शह देगा। भास्कर ने पहले ही इस लापरवाही के बारे में बता दिया था।


सीसीएफ जांच 20 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई, सवाल-किसे बचा रहे 


शेरनी सुजैन की मौत के तीसरे दिन बाघिन रिद्धी की मौत के बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने संबंधित सीसीएफ के.सी. मीणा को जांच सौंपी थी। यह जांच अभी 20 दिन में नहीं हो पाई है। अब आईवीआरआई बरेली की रिपोर्ट आने से लापरवाही का खुलासा होगा। इसके लिए सीसीएफ ने रिकॉर्ड मांग लिया है। इसमें फूड, रुटीन चैकअप आदि की डिटेल शामिल है। दरअसल जानवरों की जांच और फूड पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं।


Popular posts
जयपुर / कांग्रेस नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ विवाद
Image
सवाई माधोपुर. रणथंभौर में इलाके (टेरेटरी) को लेकर बाघों का ‘रण’थम नहीं रहा। सोमवार सुबह दो बाघ टी-57 और टी-58 भिड़ गए। काफी देर तक हुए मुकाबले में दोनों बाघ घायल हो गए और फिर पीछे हट गए। हालांकि, दावा यह भी किया जा रहा है कि बाघिन नूर टी-39 को लेकर दोनों बाघ भिड़े। विशेषज्ञों का कहना है कि बाघों की की उम्र लगभग 9 साल है, ऐसे में यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं मानी जा सकती है। विभाग के अधिकारी दोनों बाघों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। अधिपत्य को लेकर 4 बार बाघ आमने-सामने आ चुके हैं रणथंभौर में इस साल 10 माह में इलाके पर अधिपत्य को लेकर 4 बार बाघ आमने-सामने आ चुके हैं। इन संघर्ष में दो बाघ की मौत हो चुकी है। जबकि तीन घायल हुए। सोमवार को हुआ यह संघर्ष सोलेश्वर महादेव के पास हुआ। यह एरिया जोन नंबर 6 में आता है और यह बाघ टी-57 का इलाका है। बाघ टी-58 का इलाका जोन नंबर 7 व 8 है। इलाके में घुसपैठ के कारण यह टकराव हुआ: वन अधिकारी एसीएफ संजीव शर्मा ने बताया कि दोनों बाघों का इलाका एकदम अलग है। सामान्य रूप से ये एक दूसरे के इलाके में नहीं जाते हैं, लेकिन एक-दूसरे के इलाके में घुसपैठ के कारण यह टकराव हुआ। इस प्रकार की घटना बाघों एवं रणथंभौर की दुनिया में आम बात है। सुबह की पारी में पर्यटक को वन भ्रमण पर ले जाया गया तो ये दोनों बाघ लड़ते हुए दिखाई दिए।
Image
तलाश / 45 फीट खुदाई के बाद भी बोरवेल में नहीं मिली लाश
Image
राजस्थान / कोटा की कई कॉलोनियों में 10 फीट तक मकान डूबे, प्रदेश के 5 बांध ओवरफ्लो; 5 जिलों में बाढ़
Image