अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशााला) संवीक्षा परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों को ऑन लाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया है। अभ्यर्थी बुधवार से दस दिन तक ऑन लाइन ही संशोधन कर सकेंगे। इस संबंध में आयोग ने मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए।
आयोग संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि 9 से 12 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशााला) संवीक्षा परीक्षा, 2019 का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया गया। इस परीक्षा के लिए 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑन लाइन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी ई-मित्र/ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से 300 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। जिसके लिए आयोग के ऑन लाईन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर संशोधन कर सकते हैं।