जयपुर. वीकेआई इलाके में 16 दिन पहले लापता हुए युवक की हत्या करके शव को मनोहरपुर टोल के पास बोरवेल के गड्ढे में डालने की सूचना के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। अभी तक करीब 45 फीट तक खुदाई कर दी।
बोरवेल के गड्ढे की गहराई करीब 100 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने गहरी खुदाई के लिए जयपुर से दो एलएनटी मशीनें ओर मंगवाई है। मौके पर पुलिस, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीमें मौजूद है। गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस के पास एक मुखबिर से सूचना मिली कि 15 दिन पहले लापता हुए बड़ागांव भाटिया निवासी कानाराम उर्फ राहुल सेन 30 की किसी ने हत्या करके शव बोरवेल के गड्ढे में डाला है।
उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस गड्ढे की खुदाई शुरू कर दी। कानाराम 30 सितम्बर को लापता हुए थे। इस संबंध में 2 अक्टूबर को उनके भाई ने वीकेआई थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। एसीपी फूल चंद मीणा ने बताया कि लापता काना राम के खिलाफ 3-4 चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। पिछले साल वीकेआई थाने में चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। जहां से कुछ माह पहले ही जेल से छूटकर आया था।